Agra:कांग्रेस ने बसपा में की सेंधमारी

0
195

रिपोर्ट -नसीम अहमद /आगरा : बसपा और लोकदल को बड़ा झटका लगा है l अकोला से ब्लॉक प्रमुख ओंकार सिंह ,लोकदल के पूर्व विधायक अनिल चौधरी, बसपा के पूर्व विधायक,धर्म पाल, बसपा के पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाह,बसपा के पूर्व विधायक सूरजपाल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं l कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने इन्हे कांग्रेस में शामिल किया l इससे बसपा को बड़ा झटका लगा है ,कांग्रेस ने बसपा में सेंधमारी की है l इसके साथ ही आज राज बब्बर ने आगरा के फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया l