Agra : विजय संकल्प सभा में पहुंचे अमित शाह

0
224

रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगरा के कालेज मैदान में पहुंचे l अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर पहुंचे l मंच पर अमित शाह,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,श्रीकांत शर्मा,एस पी सिंह बघेल सहित कई विधायक और बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे l आगरा के कॉलेज ग्राउंड में विजय संकल्प सभा का आयोजन आगरा के लोकसभा प्रत्याशी एस पी सिंह बघेल के समर्थन में हुआ है सभा में बड़ी संख्या में ग्राउंड पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद हैं l शाह और योगी का मंच पर भाजपा पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। रामशंकर कठेरिया भी मंच पर मौजूद हैं, लेकिन बाबूलाल चौधरी नहीं आए हैं। उनके लिए मंच पर कुर्सी भी नही लगाई गई है।