रिपोर्ट -नसीम अहमद /आगरा -आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा से सांसद चौधरी बाबूलाल की टिकट कटने के बाद सांसद चौधरी बाबूलाल और उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। दरअसल आपको बताएं कि आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सांसद चौधरी बाबूलाल की टिकट काटकर राजकुमार चाहर को भाजपा प्रत्याशी बनाया है। राजकुमार चाहर को बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सांसद चौधरी बाबूलाल बेहद नाराज हैं और उनके समर्थकों में भी भारी गुस्सा है। सांसद चौधरी बाबूलाल की राजनीति का सफर तय करने के लिए एक विशाल महापंचायत का आयोजन आगरा किरावली पर चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में किया गया है ।
इस महापंचायत में हजारों की संख्या में गांव के प्रधान और ग्रामीणों की मौजूदगी देखी जा रही है। तो वहीं मीडिया से बात करते हुए सांसद चौधरी बाबूलाल कैमरे के सामने रो पड़े। अपना दुख व्यक्त करते हुए रोते रोते सांसद चौधरी बाबूलाल ने भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाए। सांसद चौधरी बाबूलाल को अभी भी संभावना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में है। जो फतेहपुर सीकरी की टिकट पर विचार विमर्श कर सकते हैं। फिर भी सांसद चौधरी बाबूलाल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर उन्हें सम्मान नहीं मिला तो जो जनता का जनादेश होगा उसे माना जाएगा।
संभावना जताई जा रही है कि चौधरी बाबूलाल बीजेपी प्रत्याशी को हराने के लिए निर्दलीय मैदान में आ सकते हैं।