Karnal:पुलिस द्वारा कुछ दिनों पहले सै0-07 में स्थित जज के घर में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है l पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान रवि उर्फ श्यामा पुत्र बलजीत उर्फ जीतु, अंकित पुत्र पालाराम, पुनित उर्फ पीत्ती पुत्र प्रेमचंद और दीपक उर्फ दीप्पू पुत्र रोषन लाल सभी वासीयान बड़ी मार्किट के पास वाल्मिकी बस्ती माडल टाउन करनाल के रूप में हुई है जिन्हे दशहरा ग्राउंड के पास सै0-16 करनाल से गिरफतार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से एक मोबाईल फोन, एक गिजर, एक प्रैस, एक यु.पी.एस., एक हेयर ड्ायर व दो मोटर साईकिल स्पलैंडर और सलुटो जो वारदात समय प्रयोग की गई थी, बरामद की गई l
पुलिस पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि पहले उन्होंने दिन के समय मोटर साईकिल पर सवार होकर सै0-07 करनाल में स्थित मकान नं0-155 की रेकी की और फिर सरीये से ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा पुलिस पुछताछ पर ही आरोपियों ने कई अन्य वारदातों का भी खुलासा किया, जो निम्न प्रकार से हैं
1.. उन्होंने बताया कि करीब 30/35 दिन पहले हम सभी ने मिलकर रात के समय महाराणा प्रताप चौक करनाल के पास से एक दुकान का शटर तोड़कर गल्ला चोरी किया था, जिस संबंध में थाना शहर करनाल में मामला दर्ज है।
2. इसके अलावा सभी ने मिलकर आज से करीब दो महीने पहले खेड़ा चैंक जुण्डला गेट करनाल से नाई कि दुकान से शटर का ताला तोड़ कर इन्वरटर बैटरा या सेविंग मषीन चोरी करके ले गये थे, जिस संबंध में थाना शहर करनाल में मामला दर्ज है।
3. आरोपी दीपक उर्फ दिपू व पुनित उर्फ पिल्ली ने मिलकर जनवरी 2019 के शुरू में दिन के समय पुलिस लाईन करनाल से क्वार्टर नं0-186 के अंदर से रूपये चोरी किए थे, जिस संबंध में थाना सदर करनाल में मामला दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा आज को आरोपियों को माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व उपरोक्त मामलों के संबंध में पुछताछ कर बरामदगी की जाएगी।