रिपोर्ट -सुरेंद्र / सोनीपत -सोनीपत लोकसभा सीट अब हरियाणा की लोकसभा चुनाव के लिए सबसे हॉट सीट बन चुकी है , आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की सीट से नामांकन और तो दिग्विजय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी की और से नामांकन किया, दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन से पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए रोड शो भी किया। और नामंकन भरने के बाद एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा।
आज पहले कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोड शो किया और अपनी ताकत दिखाई , और बाद में लघु सचिवालय के प्रथम तल पर डीसी कोर्ट रूम में नामांकन भरा, हुड्डा ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस सोनीपत से भारी वोटों से जीत दर्ज करने जा रही है, 2009 जैसी जीत अबकी बार कांग्रेस हरियाणा में तय करेंगी, दिग्विजय और बीजेपी पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि दिग्विजय को उसकी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, बीजेपी , इनलो और जजपा एक ही पार्टी है, मैंने तो खट्टर साहब को भी कहा था ,जहाँ से वो चुनाव लड़ेंगे मैं तैयार हूं, मैं काँग्रेस का स्टार प्रचारक होने के चलते सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी का प्रचार करूंगा।
वहीं जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी नामांकन से पहले रोड शो किया और अपनी ताकत दिखाई, दिग्विजय ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ताऊ देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी का मैं आभार प्रकट करता हु, दिग्विजय ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग छह महीने के लिए आए है और मैं पचास साल का विश्वास लेकर आया हूं, कुछ लोग किलोई की सीट पर वाया सोनीपत जाना चाह रहे है, दिग्विजय ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मीडिया के माध्यम से कहा कि वो शपथ ले कि वो सोनीपत छोड़कर नही जाएंगे, मैं खुद नॉमिनेशन वापिस ले लूँगा, भुपेन्द्र सिंह हुड्डा बीजेपी वालो से डरते होंगे, दुष्यंत चौटाला और केजरीवाल नही डरता, बहुत बड़ी गलतफहमी में है , हुड्डा, मोदी पर भी निशाना साधते हुए दिग्विजय ने कहा कि मोदी फ़ेक्टर अब डिफेक्टर हो गया है, क्योकि पीएम चौकीदार तो है लेकिन ललित मोदी का, नीरव मोदी जैसे भगोड़ा का।