Mandi,HP:वीरभद्र सिंह व सुखराम से आर्शीवाद लेकर आश्रय शर्मा ने भरा नामांकन

0
162
कैप्शन-नामांकन पत्र दाखिल करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा
रिपोर्ट-निखिल /मंडी -मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने वीरवार को अपना नामाकंन दाखिल कर दिया है। आश्रय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, आनंद शर्मा और पंडित सुखराम सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिला किया। नामांकन से पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। भले ही भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के नामांकन में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी लेकिन वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी के नामांकन में भारी भीड़ दिखा कर भाजपा को भीड़ से जबाव दिया। मंडी में नामांकन रैली में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए  पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि आज नामांकन के लिए वह मंडी आए हैं और भविष्य में प्रचार के लिए भी मंडी आएंगे। वीरभद्र सिंह ने कहा कि मंडी उनका गृहक्षेत्र रहा है और यहां से वह तीन बार सांसद चुने गए। यहीं से उन्हें केंद्र में मंत्री बनने का मौका मिला। वहीं आश्रय शर्मा ने कहा कि वे अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं। कांग्रेस पार्टी हिमाचल में चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। आश्रय के भाई और बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा भी रैली के लिए आए हुए है। इस मौके पर पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुकीरत सिंह, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष
कुलदीप सिंह राठौर मौजूद रहे।