Panipat :बाइक चलाने के शौकीन दो बाइक चोर भाई पुलिस ने किये गिरफ्तार

0
488

पानीपत – सीआईए-थ्री टीम ने वीरवार एक गुप्त सूचना के आधार पर सैक्टर-29 सज्जन चोक के पास नाका बंदी कर गुजरने वाले वाहन चालको की गहनता से जांच आरम्भ कर दी। कुछ समय बाद उक्त दो युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार हो फ्लोरा चोक की ओर से आए जिनको मौजूदा पुलिस टीम ने नाके पर रोककर नाम पता पूछा तो उन्होने अपनी पहचान अश्वनी उर्फ आशु पुत्र गणेश व दीपक पुत्र गणेश निवासी नारायणा जम्मू हाल किरायेदार तेज कालोनी पानीपत के रूप मे बताई। बाइक के कागजात मागने पर दोनो युवक बहाने बाजी करने लगे। शक के आधार पर बाइक का इंजन व चैसिस नंबर आनलाईन चेक करवाने पर चोरी की निकली। आरोपियों ने बाइक को 2 अप्रैल 2019 को थाना सनोली क्षेत्र के अंतर्गत सनोली बस अडडे से चोरी की थी। चोरी की इस वारदात बारे रामेहर निवासी सनोली खुर्द की शिकायत पर सनोली थाना मे भा.द.स की धारा 379 के तहत मुकदमा नंबर 57/19 दर्ज है।

गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियो ने जिला पानीपत के थाना सनोली, थाना चांदनी बाग, थाना शहर, थाना सैक्टर- 13/17 के क्षेत्र से बाइक चोरी की 6 वारदातो को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि बाइक चलाने का शौक पूरा करने के लिए उन्होने इन सब बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दानों आरोपी चोरी की इन बाइको को घर पर नही लेकर जाते थे। आरोपी किसी सूनसान जगह या घर के आस पास लावारिस हालत मे ही खडी कर देते थे। इनको जब जरूरत होती वहा से उठाकर प्रयोग मे लाने के पश्चात फिर किसी ऐसे ही स्थान पर खडी कर देते थे। आरोपियों से  6 बाइक बरामद कर आरोपियों को आज न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है ।