करनाल – 24 मार्च को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर 7 के चुनाव सम्पन्न हो नया प्रधान चुन लिया गया था जिसमें संजय कालड़ा को नया प्रधान चुना गया l कार्यकारिणी का भी चुनाव हुआ जिसमें 21 सदस्य निर्वाचित हुए l लेकिन पूर्व प्रधान जय गोपाल अरोड़ा ने आज तक नए प्रधान संजय कालड़ा को बार बार कहने पर भी चार्ज नहीं दिया है l 30 अप्रैल को इसके लिए उन्हें कार्यकारिणी द्वारा एक पत्र भी भेजा गया जिसके बाद उन्होंने जल्द ही चार्ज देने की बात भी कही लेकिन नहीं दिया l 1 जून को केवल कार्यवाही रजिस्टर भेजा गया l
नए प्रधान संजय कालड़ा ने बताया कि सैक्टर 7 के निवासियों में रोष है कि ईमानदार मुख्यमंत्री होते हुए उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर हेराफेरी हो रही है हालाँकि सैक्टर की सफाई के लिए 30 कर्मचारी कागजों में रखे हुए हैं लेकिन ठेकेदार ने बताया कि 15 कर्मचारी भी सही से काम पर नहीं आते हैं बाकि वी.आई.पी. लोगों के घरों में काम करते हैं l उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले तीन बार से चुनाव के बाद चार्ज नहीं दे रहे हैं जिसका अनुमान भ्र्ष्टाचार का होना लगाया जा रहा है l पूरे सैक्टर में गंदगी का आलम है जिससे गर्मी के इस मौसम में हर कोई परेशान है , इस मौसम में गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा भी है l नवनिर्वाचित प्रधान कालड़ा और कार्यकारिणी के सदस्यों ने आज मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री के स्वच्छ अभियान में जानबूझकर अड़चन पैदा की जा रही है और मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल किया जा रहा है सरेआम धांधली हो रही है विकास के नाम पर l उन्होंने दोहराया कि नवनिर्वाचित प्रधान और नई कार्यकारिणी को जल्द से जल्द चार्ज दिलवाया जाए l
इधर पूर्व प्रधान जय गोपाल अरोड़ा ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को गलत बताया और कहा कि ऐसा नहीं है चार्ज एक सप्ताह पहले दे दिया है l