सैंज -सैंज को एक सप्ताह में डॉक्टर नही भेजा तो होगा फिर से आंदोलन -महेश शर्मा

0
108

रिपोर्ट-निखिल /सैंज – सैंज सी एच सी में चिकित्सकों व अन्य खाली पदों को भरने की मांग फिर उठ गई  । बुधवार को सैंज सयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में फिर से आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया गया। गौरतलब है कि सी एच सी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं व चिकित्सों  की मांग को लेकर बीते कुछ महीनों पहले घाटी की जनता ने सडक़ो पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किये थे । घाटी के विभिन्न समाज सेवी संगठनों ने सयुंक्त संघर्ष समिति का गठन कर कई दिनों तक भूख हड़ताल भी की थी। स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा  चिकित्सकों व अन्य रिक्त  पदों के भरने के आश्वासन के बाद ही संघर्ष समिति ने अनशन वापिस ली थी। लेकिन कई महीनों बीत जाने के बाद आज भी लोगों की मांग पूरी नही हुई हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि सैंज घाटी के लोगों के
साथ सरकार व विभाग  ने जो बादाखि़लाफी की है उससे कारण लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों के चलते संघर्ष समिति ने आंदोलन अंजाम नही दिया था। बैठक में फैसला लिया गया है कि यदि
एक सप्ताह में सैंज में चिकित्सक की तैनाती नही की गई तो फिर से सरकार के खिलाफ  आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिसमें व्यापार मंडल के अलावा पंचायत प्रतिनिधि, महिला व युवक मंडलो सहित घाटी के सभी समाजिक संगठन भाग लेंगे।