Ajmer – चोरी के डर से पानी पर लगे ताले

0
210

रिपोर्टर किशोर सिंह – अजमेर/ वैशाली नगर निगम इलाके में लोगो को पानी की चोरी से लगता है डर पानी के ड्रमों पर लगते है ताले कोई चुरा ना ले पानी को !

अजमेर के वैशाली नगर इलाके में पानी की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है हम किसी ग्रामीण इलाके की नहीं बल्कि नगर निगम क्षेत्र की बात कर रहे हैं यहां लोगों को पानी चोरी होने से डर लगता है लोगों को पानी के ड्रमों पर ताले लगाने पड़ते हैं उनको डर रहता है कि उनका पानी चोरी करके कोई ले ना जाए जी हाँ यह हालात है अजमेर जिले के नगर निगम क्षेत्र स्थित वैशाली नगर के जहाँ यह समस्या बनी हुई है

नगर निगम क्षेत्र में घर ऊंचाई पर बने होने के कारण पानी की समस्या काफी समय से बनी हुई है लेकिन प्रशासन का इस और ध्यान नहीं है हालांकि जलदाय विभाग द्वारा क्षेत्र में पाइपलाइन तो डाल दी गई लेकिन पानी का प्रेशर कम आने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं प्रशासन द्वारा वैशाली क्षेत्र में पानी के टैंकर भी 5 दिनों में एक बार चक्कर लगाता है जिसके कारण पानी टेंकर आने पर माहौल लड़ाई का बन जाता है

क्योंकि पानी की कमी के चलते सभी लोगों को पानी भरने की जल्दी रहती है क्योंकि कई लोगों के टैंकर आने के बाद भी ड्रम खाली रह जाते हैं क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह समस्या पिछले कई सालों से लगातार चली आ रही है लेकिन इस समस्या का निराकरण आज तक नहीं हो पाया है काफी बार प्रशासन को भी बताया गया लेकिन अभी तक उनका इस और ध्यान केंद्रित नहीं हुआ है

लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें टैंकर मंगवाने पढ़ते हैं जो इस भीषण गर्मी में 500 से 600 रुपए वसूल करते हैं पानी की किल्लत के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोगों में डर बना होने के कारण वह अपने घरों के बाहर रखी पानी की टंकियों व ड्रमों पर ताले लगा कर रखते है लोगो का डर है कि उनका पानी कोई चुरा कर ना ले जाए