नैनीताल -सरोवर नगरी में श्री मोनी प्रोडक्शन्स ने फिल्माया वीडियो एल्बम “दरोगा बाबू” का गाना

0
465
रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -दक्षिण भारतीय की फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री शुभांगी पंत पहली बार दिखेंगी कुमाऊंनी संगीत के वीडियो एल्बम “दरोगा बाबू” में। यह गाना सरोवर नगरी नैनीताल में श्री मोनी प्रोडक्शन्स द्वारा फिल्माया गया है और इसमें वरुण प्रताप सिंह भाकुनी ने दरोगा का किरदार निभाया है। वरुण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं और हाल ही में कालाढूंगी विधानसभा से चुनाव लड़े थे। वह नैनीताल हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। वरुण का यह कहना है कि आजकल कुमाऊंनी संस्कृति लुप्त होती जा रही है और युवाओं का पश्चिमी सभ्यता की ओर झुकाव और आकर्षण बहुत बढ़ रहा है। यह उत्तराखंड में पहली बार है जब किसी पुलिस ऑफिसर पर गाना फिल्माया जा रहा है और इसमें पुलिस अधिकारियों के जीवन के एक अलग पहलू को दर्शाया गया है। इस कारण उन्होंने इस वीडियो का हिस्सा बनने का निर्णय लिया। उनके अनुसार अगर यह वीडियो हिट होता है तो इससे युवाओं में कुमाऊंनी संस्कृति की ओर आकर्षण बढ़ेगा। इस वीडियो में पुलिस फोर्स के अधिकारियों का देश के प्रति समर्पण और सेवा भाव व उनके परिवार के द्वारा सामना की जाने वाली मुश्किलों को दर्शाया गया है। इस वीडियो एल्बम के प्रड्यूसर श्री नवीन जोशी तोशाम हैं जो खुद कई कुमाऊनी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
शुभांगी पंत साउथ की सात सुपरहिट फिल्मों में भूमिका निभा चुकी हैं जिनमें से कुछ प्रमुख हैं इटलू अंजली, सुपर स्केच, डरपनम। शुभांगी सरोवर नगरी नैनीताल से ताल्लुक रखती हैं और यहां इनका ननिहाल है। जल्दी शुभांगी का बॉलीवुड में भी गाना आने वाला है और उन्हें कई फिल्मों में गाने का ऑफर है। इसके बाद अब वह नई फिल्म शॉर्ट टेंपल की शूटिंग करेंगी। शुभांगी प्रसिद्ध अभिनेत्री के साथ कुशल गायिका भी हैं। उनके अधिकांश गाने यू-ट्यूब पर धूम मचा रहे हैं। फिलहाल उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए सिंगिंग करने का फैसला किया है।