करनाल -नशे से संबंधित किसी भी सूचना के बारे में पुलिस को सूचित करें

0
90

करनाल -आज करनाल पुलिस की भलाई शाखा के इन्चार्ज निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार और ए.एस.आई. महेन्द्र सिंह द्वारा गरीब बस्तियों मे जाकर, वहां रह रहे लोगों और बच्चों को नशे से दूर रहकर जीवने जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंनें लोगों के बीच में जाकर उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे अवगत करवाया।
सुरेन्द्र कुमार ने लोगों को बताया कि जिला पुलिस कप्तान सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेश से जिले में एक नशा विरोधी अभियान चलाया गया है। जिसके तहत वे अपनी टीम के साथ आज आप लोगों बीच पहुंचे हैं, उन्होंने लोगों को बताया कि किस प्रकार आज का युवा वर्ग लगातार नशे की चपेट में आने से अपराधिक जीवन जीने के लिए मजबूर है। उन्होंनें कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत हमारा युवावर्ग है और युवाओं के अंदर नशे की लत से हमारी यह ताकत कमजोर हो रही है, दिन-प्रतिदिन नशा दीमक की तरह हमारे देश को अंदर से खोखला कर रहा है। हमारा ताकत को कमजोर कर, हमारे भविष्य को अंधकार में धकेल रहा है। उन्होंनें लोगों में जोश भरते हुए कहा कि आओ हम सब मिलकर शपथ ले की नशे की इस बीमारी को अपने जीवन, अपने आसपास और अपने देश से निकाल फेंके व स्वस्थ देश में एक खुशहाल जीवन व्यतीत करें।
उनके साथ वहां पर उपस्थित ए.एस.आई. महेन्द्र सिंह ने भी बच्चों व उनके अभिभावकों को नशे से शरीर पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों के विषय में बताया। उन्होंनें बताया कि किस प्रकार से एक बच्चा नशे के चंगुल में फंसने के बाद अपराध जगत में प्रवेश करता है और वह किस प्रकार एक के बाद एक अपराधों को अंजाम देने लगता है। उन्होंनें अभिभावकों को नशा करने वाले बच्चों के लक्ष्णों से भी अवगत करवाया व किस प्रकार बच्चे को इस लत से बाहर निकाला जा सकता है इसके उपाय भी बताए। उन्होंनें लोगों को बताया कि एस.पी. साहब द्वारा जिले में एंटी नारकोटीक सैल का गठन किया गया है, जो उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय करनाल विरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कार्य करेगा। यदि आपके पास नशे के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई सुचना हो तो आप तुरंत मोबाईल नंबरों 9729990701 व 9729990725 पर काल करके उसके विषय में सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी और उसे उचित ईनाम भी पुलिस विभाग की ओर से दिया जाएगा।