रिपोर्ट -नसीम अहमद /आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस-वे आज एक दर्दनाक भीषण हादसा हो गया । बिहार से जयपुर जा रही स्लीपर बस की ट्रक से टक्कर के इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है l
यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज फतेहाबाद कट के पास हुआ। दुर्घटना की सूचना पर यूपीडा के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। माना जा रहा है कि बस चालक को झपकी आने के कारण बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। ट्रक में बालू लदा था। एक्सप्रेस वे पर बालू से भरा एक ट्रक धीरे धीरे जा रहा था। तभी तेज रफ्तार यह बस पीछे से ट्रक में घुस गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों को समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।