करनाल – अपने देश व प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आम नागरिक को अपनी आदतों में परिवर्तन करना होगा अन्यथा हम कभी भी महामारी की चपेट में आ सकते हैं। मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक लोगों से स्वच्छता की अपील कर रहे हैं जिसका व्यापक प्रभाव अब नजर आने लगा है लेकिन कुछ लोग अभी भी अपनी आदतों में सुधार नहीं कर रहे हैं।
मंगलवार को करनाल से चंडीगढ़ जाते समय स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने तरावड़ी के पास नेशनल हाइवे पर सॉल्वेंट प्लांट का दूषित वेस्ट डालने वाले एक टैंकर चालक को मौके पर पकड़ा। उन्होंने उसी समय तरावड़ी थाना प्रभारी को इस मामले में सख्त कार्यवाही करने की हिदायत देते हुए भविष्य में इस प्रकार के मामलों को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे प्रदेश की लाइफ लाइन है ये कोई डंपिंग ग्राउंड नहीं है। उन्होंने कैंटर चालक को सख्त लहजे में कहा कि तुम्हारी इस हरकत से न केवल नेशनल हाइवे की सुंदरता खराब हो रही है अपितु लोग भी बीमार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन फिर भी फैक्ट्री और मिलों का गन्दा पानी सरकार द्वारा स्थापित ट्रीटमेंट प्लांट में डालने की बजाए खुले में डाला जा रहा है। इसे सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने मौके पर ही थाना तरावड़ी को इस मामले में कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए इसकी सूचना मिशन कार्यालय को देने को कहा।
उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी स्वच्छता के प्रति पूरी तरह सजग रहें और लोगों के बीच जाकर उन्हें स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी दें। उन्होंने कहा की जल्द ही प्रदेश के हर जिले में स्वच्छ भारत मिशन की टीम का गठन किया जायेगा जिसके लिए लगनशील और समर्पित कार्यकर्ता उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के सलाहकार सुभाष त्रेहन, मनीष कुमार, सुनील, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।