आगरा -आगरा में छह मरीजों के सैंपल निकले पॉजिटिव

0
111

रिपोर्ट -नसीम अहमद/आगरा -आगरा के छह मरीजों में कोरोना वायरस के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। जिला अस्‍पताल में सोमवार को 13 लोगों की जांच हुई थी। जांच के सेंपल लखनऊ भेजे गए थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को आई रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। फिलहाल दो लोगों को जिला अस्‍पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एहतियात के तौर पर पुष्टि के लिए सभी मरीजों के सेंपल पुणे के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए हैं।

दअरसल आगरा के कारोबारी दो भाई और उनका परिवार दिल्‍ली के एक रिश्‍तेदार परिवार के साथ इटली गए थे। 25 फरवरी को वे परिवार सहित वापस भारत लौटे थे। वापस लौटने के बाद दिल्‍ली के रिश्‍तेदार परिवार के एक सदस्‍य को सर्दी जुकाम हुआ। शक होने पर जांच कराई तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। सोमवार को आगरा निवासी कारोबारी परिवार को जब जानकारी हुई तो संदेह के चलते वे भी जिला अस्‍पताल जांच के लिए पहुंचे। प्रमुख अधीक्षक डॉ. सतीश वर्मा और रैपिड रिस्पोंस टीम ने 13 लोगों की स्क्रीनिंग की, इन सभी के सेंपल लिए गए। जांच के सेंपल लखनऊ भेजे गए। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 13 लोगों में से 6 लोगों के पॉजीटिव होने की जानकारी हुई। इनमें से दो स्वजनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।