नैनीताल -उत्तराखंड हाईकोर्ट में अर्जेंट केसों पर ही होगी सुनवाई

0
137

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने कोरोना वायरस को सरकार व विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित करने पर इससे बचने के लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में अपनी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई जिसमें मुख्य न्यायधीश को ज्ञापन दिया गया कि जब तक इससे निजात नही मिल जाती तब तक कोर्ट में अर्जेंट केसों की ही सुनवाई की जाए । जिस पर मुख्य न्यायधीश ने सीजेआई से दिन में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की। मुख्य न्यायधीश ने बार को अवगत कराया कि अधिवक्ता इसमें सहयोग करें और अर्जेंट केस ही फाइल करें अगर कोई अधिवक्ता इस दौरान कोर्ट से अनुपस्थित रहता है तो उनके केसों में एडवर्स आदेश पारित नही किये जायेंगे। सचिव जयवर्धन कांडपाल ने यह भी बताया कि अभी उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है इससे डरने की जरूरत नही है लेकिन जैसा कि सभी जानते है कि नैनीताल टूरिस्ट पैलेस है यहां भी यह वायरस आ सकता है इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। कांडपाल ने यह भी कहा है कि अधिवक्ताओं व अन्य लोगो को भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचना चाहिए।