पानीपत -कोरोना से बचाव के लिए पानीपत के न्यायालय में एंट्री पर रोक

0
64

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत  – देश व् प्रदेश में कोरोना का डर लगातार फैलने लगा है। लोगो को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए भीड़भाड़ वाले जगह पर जाने पर रोक लगाई जाने लगी है l सरकार के आदेश पर प्रदेश में निजी व् सरकारी स्कूल कॉलेज बंद किये गए हैं । वहीं अब सरकार के निर्देश पर पानीपत के न्यायालय में भी लोगों की आवाजाही बंद कर दी गयी है।  केवल वकील ही न्यायालय के अंदर।जा सकते हैं l

कोरोना वायरस के चलते पानीपत के न्यायालय में लोगों की एंट्री पूर्णतया  बंद कर दी गयी है l  उच्च न्यायालय के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है  ।  पानीपत कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गयी है । वकील और जिन लोगों की तारीख चल रही थी वह कोर्ट के बाहर ही काम कर रहे हैं । पुलिस ने बताया ,  स्टे और बेल जैसे कामों के लिए सिर्फ इजाजत दी जा रही है । वहीं कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मध्यनजर सेनेटाइजर व् मास्क भी वकीलों और न्यायालय के कर्मचारियों को मुहैया करवाए गए हैं l