Nainital – घटिया सामग्री से किया जा रहा है छोटा कैलाश में सौंदर्यकरण कार्य

0
376

Report-Kanta Pal/ Nainital – नैनीताल के भीमताल छोटा कैलाश में मनरेगा योजना के तहत बनाए जा रहा पार्वती कुंड के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और ठेकेदार पर धांधली का आरोप लगाया है छोटा कैलाश में पार्वती कुंड के साथ ही रास्ते का निर्माण किया जा रहा है जिसमें रेता की जगह मिट्टी में सीमेंट मिलाकर दीवार और कुंड का फर्श बनाया जा रहा है जिसमे मनरेगा योजना को दरकिनार करते हुए नेपाली मजदूरों से काम लिया जा रहा है। जबकि मनरेगा के तहत स्थानीय ग्रामीण ही कार्य करते हैं जबकि छोटा कैलाश में हर वर्ष शिव रात्रि में हजारों श्रद्धालुओं तांता लगा रहता है। ग्राम प्रधान और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कहा कि धार्मिक कार्य होने के बावजूद भी स्थानीय ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर यह कार्य कराया जा रहा है जो कि गलत है क्योंकि इस समय लॉक डाउन चल रहा है उसके बावजूद भी कार्य किया गया है उन्होंने स्थानीय ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से जांच कराने की मांग की इसकी गुणवत्ता की खबर सोशल मीडिया के जरिए वह मीडिया द्वारा जानकारी देने के बाद सीडीओ नैनीताल में इस कार्य में लगे नेपाली मजदूर व गुणवत्ता की जांच कराने की बात कह रहे है ।