अजमेर – किशनगढ़ में बने डम्पिंग यार्ड (कश्मीर की घाटियों जैसा नजारा ) जिसमे कई राजस्थानी और बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग हो चुकी है चारो और जहाँ तक आपकी नज़रे जायगी मार्बल की स्लेरी है ! राजस्थान के कोने -कोने शादियों से पहले प्रीवेडिंग एंड पोस्टवेडिंग शूट्स का एक नया क्रेज शुरू हुआ है उसके डम्पिंग यार्ड एक नयी जगह है किशनगढ़ की मार्बल नगरी में बना डम्पिंग यार्ड का शूटिंग के लिए उपयोग किया जा रहा है लेकिन लगता है किसी को भी परवाह नहीं है ड्रोन पर लगाई गयी पाबंदी की कुछ समय पहले ही समाचार पत्रों में खबर प्रसारित की जाने के बाद शूटिंग के दौरान ड्रोन से शूटिंग पर मार्बल एसोशिशन द्वारा पाबंदी लगा दी गयी थी ! लेकिन कल शूटिंग के दौरान चोरी चुपके से डम्पिंग यार्ड में ड्रोन से शूटिंग करते हुए कुछ नज़ारे हमारे कैमरे में कैद हुए !