नए SDM ने कार्यभार संभाला

0
524
इन्द्री – मनीषा शर्मा ने मंगलवार को एस.डी.एम. इन्द्री का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्रीमति शर्मा ने चंडीगढ़ से तबादले के बाद एसडीएम अश्वनी मलिक का स्थान लिया है।
एसडीएम मनीषा शर्मा ने पद भार सम्भालने के  बाद भेंट वार्ता में कहा कि लोगों को सुशासन दिया जाएगा तथा आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाएगा। उनकी कार्यालय में ज्यादा से ज्यादा उपलब्धता रहेगी ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कता का सामना ना करना पडें। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियांवन सही ढग़ से किया जाएगा ताकि आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंच सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, विकासात्मक कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करवाया जाएगा तथा सामाजिक सरोकर से जुडे मुद्दे जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के अलावा सामाजिक बुराईयों की रोकथाम के बारें में भी अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा।
बता दें कि एसडीएम मनीषा शर्मा वर्ष 2011 बैच के एच.सी.एस अधिकारी है और अपने बैच की टॉपर रही है।