Nainital – सरोवर नगरी नैनीताल में तेज आंधी से उड़ी घरों की छत

0
423

 

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल – गुरुवार की शायं तेज आंधी तूफान से शेरवानी के निकट मोहन पार्क में एक घर की छत उड़ गई। जबकि मोहन पार्क,जुबली हॉल, चीना चुंगी के निकट कई पेड़ टूट गए । हालांकि तूफान से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है ।
गुरुवार शायं तूफान से मोहन पार्क निवासी आशा कार्यकर्ता कमला बिष्ट के आवास की छत उड़ गई । जिससे रात में उन्हें पड़ोसी के वहां शरण लेनी पड़ी। कमला बिष्ट के अनुसार घर की छत की टिन व बल्लियां तेज हवा में दूर उड़ गए । उस वक्त वे स्वयं ,पुत्र व पुत्री घर में थे । जो बाल बाल बचे । लेकिन उनके सामान को भारी नुकसान हुआ है । उन्होंने आज स्वयं अपने परिजनों ,रिश्तेदारों व कुछ मजदूरों की मदद से घर की छत ठीक कराई ।
इधर मोहन पार्क में सुरई का एक विशाल पेड़ आधे से टूट गया । इस पेड़ से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है । जुबली हॉल में भी पेड़ का एक हिस्सा टूटा है ।चीना चुंगी के पास भी पेड़ गिरे हैं । जहां बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है ।इधर शहर के कुछ अन्य हिस्सों में भी पेड़ गिरे हैं ।