Karnal – रिश्वत की वायरल वीडियो बाद ए.एस.आई सहित मुख्य सिपाही सस्पेंड

0
658

करनाल –  पुलिस चौकी ब्याना के 2 पुलिस कर्मचारियों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाते हुये एक वीडियो वायरल हुआ । वायरल वीडियो में गांव ब्याना के कुछ किसानों द्वारा ब्याना चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. राजेंद्र कुमार और मुख्य सिपाही  सुलख्खन पर रिश्वत  लेने का आरोप लगाया गया है। जिसमें मामला जमीनी विवाद का होना बताया गया है।  इस पर संज्ञान लेते हुए  पुलिस  अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने तुरंत प्राथमिक कार्यवाही करते हुये  दोनों पुलिसकर्मियों  को सस्पेंड कर दिया  है। मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक इंद्री  रणधीर  सिंह एच.पी.एस. को सौंपी दी है । वायरल वीडियों के मामले की जांच पूरी होने पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।