करनाल – पत्रकारों ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

0
282

करनाल – आज इंडियन मीडिया सेंटर के समस्त पत्रकारों ने प्रचार विभाग के सहयोग से राष्ट्रपति महोदय के नाम पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक  ज्ञापन सौंपा हैं जिसमें राष्ट्रपति महोदय से मांग की गई है कि पत्रकारों पर हो रहे हमले और उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत अपराधिक मामले दर्ज किये जा रहे हैं l जैसा कि जी न्यूज़ के सुधीर चौधरी द्वारा सच दिखाये जाने के बाद उनके खिलाफ केरल में अपराधिक केस दर्ज किया गया है l यह देश के चौथे स्तम्भ पत्रकारिता पर सीधा सीधा हमला है पत्रकार जगत के लोग इसको बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगें l हम सभी ने राष्ट्रपति महोदय से मांग है कि पत्रकारों के खिलाफ हो रहे हमले रोके जाएं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए l केरल में कानून का राज स्थापित करें l उपायुक्त निशांत यादव ने ज्ञापन लेते समय कहा कि पत्रकारों की भावनाओं को अपने माध्यम से राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचा दिया जाएगा l
उपायुक्त को ज्ञापन देते समय अनीता सिंह जिला अध्यक्ष इंडियन मीडिया सेंटर , कुलदीप बांगड़ , शैलेन्द्र जैन , मैनपाल कश्यप, वर्किंग यूनियन जर्नलिस्ट के अध्यक्ष विकास सुखीजा ,कमाल खान ,इंद्रजीत वर्मा , पवन शर्मा ,विनय विज , विवेक राणा , पवन शर्मा ,कृष्णा चौहान ,विशाल पुंडीर , तेजबीर शर्मा , कर्मजीत सिंह विर्क , राकेश शर्मा , रविंद्र गौरसी, अनिल लाम्बा ,यशवीर कादियान उपस्थित रहे l