सोनीपत – सोनीपत में योग वॉलेंटयर्स ने उपायुक्त के कार्यालय के बाहर दिया धरना

0
51

रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत – छठे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सोनीपत में योग वॉलेंटयर्स ने जिला उपायुक्त के कार्यालय के बाहर अपनी पुनः नियुक्ति को लेकर धरना दिया। धरना जिला प्रधान जीतराम की अगुवाई में दिया गया।
जीतराम ने बताया कि एक साल की नियुक्ति के बाद उन जैसे कई सौ योग वॉलेंटयर्स को हटा दिया गया।इसलिए हर जिले के योग वॉलेंटयर्स ने इस बार योग दिवस न मनाने का निर्णय लिया है।उनका कहना है कि एक साल से उन्हें पुनः नियुक्ति के सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे है।जबकि हर बार योग दिवस पर इन योग वॉलेंटयर्स का काम और प्रदर्शन बेहतर रहा है।वे दो दिन से लगातार अपनी पुनः सेवा विस्तार को लेकर धरने पर बैठे है।इस दौरान सोनीपत के सभी योग वॉलेंटयर्स ने योग पर सरकार की दोहरी नीति के ख़िलाफ़ धरने दिया।