प्रधानमंत्री के इस बार ‘मन की बात’, में योग और पर्यावरण दिवस पर फोकस रहा

0
155

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 32वीं कड़ी में कई मुद्दों पर देश की जनता के सामने अपनी बात रखी। मुस्लिमों को रमजान की शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा कि भारत को इस बात पर गर्व है कि यहां सभी संप्रदाय के लोग रहते हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के माध्यम से प्रकृति से जुड़ें। मोदी ने 21 जून को तीसरे योग दिवस पर एक परिवार की तीन पीढ़ियो द्वारा योग किए जाने की तस्वीरें शेयर करने का आह्वान किया। साथ ही पीएम ने बताया कि देश के 4000 शहरों में अब सॉलिड और लिक्विड वेस्ट के लिए दो तरह के कूड़ेदान रखे जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आज वीर सावरकर जी का जन्मदिन है। उन्होंने माझी जन्मठेप सेलुलर जेल में लिखी। आज़ादी के दीवानों ने कैसी कैसी यातनाएँ झेली होंगी वहां। सबको वहां जाकर देखना चाहिए। 21 जून को विश्व योग दिवस पूरी दुनिया मनाती है, यह लोगों को जोड़ रहा है। तनाव मुक्त जीवन के लिए योग जरूरी है। वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण के  काम को बढ़ावा दें, योगदान दें। तीन पीढ़ी के लोग योग करते हुए अपनी तस्वीर मुझे भेजें। योग के प्रति लोगों को जागरूक बनाने में अपना योगदान दें।  योग दुनिया को भारत की बहुत बड़ी देन है। ये मेरे लिए बहुत ख़ुशी कि बात है कि मेरी यात्रा को भी स्वच्छता से जोड़ दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर का ‘रियासी ब्लॉक खुले में शौच से मुक्त हुआ है। विश्व पर्यावरण दिवस पर देश के करीब 4000 नगरों में कचरा एकत्र करने के साधन उपलब्ध होने वाले हैं। कूड़े कचरे को हम बेकार न मानें, वो संपदा हैं, एक संसाधन हैं। हम तरल कचरे और सूखे कचरे की भिन्नता को जानें और दोनों के लिए अलग अलग कूड़ेदान का उपयोग करें। मैं उन सभी का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारे सरकार के 3 सालों के कार्यों की विवेचना की।  तीन साल के काम को हर कसौटी पर परखा गया। कई सर्वे हुए, कमियां पता चलने पर सुधार की संभावना होती है।   लोकतंत्र में सरकारों को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए।

आज पीएम के कार्यक्रम में एक और बात खास होगी। इस बार पीएम के मन की बात का दूरदर्शन पर जो प्रसारण हुआ उसमें संस्कृत सबटाइटल्स भी थे। इसके अलावा इस कार्यक्रम को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के आरके पुरम इलाके में गरीब लोगों के साथ रेडियो पर सुना  । वहीं बीजेपी गुजरात के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर  ‘मन की बात’ सुनी ।