नैनीताल- दूरस्थ क्षेत्रों में खुला “अरुणा आसफ अली स्मृति पुस्तकालय”

0
77

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल- रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा रामनगर, नैनीताल के सामाजिक, आर्थिक, भौगोलिक रूप से पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के लिए पुस्तकालय ख़ोले जाने की मुहिम में एक और नाम जुड़ गया। शिक्षक मण्डल की टीम द्वारा रामनगर,नैनीताल के एक अति पिछड़े वनग्राम चोपड़ा में 9 अगस्त 1942 के आंदोलन की प्रमुखनेत्री रहीं अरुणा आसफ अली के नाम पर यह पुस्तकालय खोला गया है। इस पुस्तकालय को खोलने में वहां कार्यरत शिक्षक साथी नवेंदु जोशी जी का विशेष सहयोग रहा। प्रेमचंद जयंती (31 जुलाई) से पुस्तकालय खोलने की इस मुहिम के तहत अब तक 12 पुस्तकालय ख़ोले जा चुके हैं। हमारे हर पुस्तकालय की तरह इस पुस्तकालय को स्कूली बच्चे ही संचालित करेंगे। इस मौके पर शिक्षक साथी गिरीश मेंदोला समेत स्थानीय ग्रामीण, बच्चे मौजूद रहे।