करनाल – युवाओं को शिक्षा से जोडऩे के लिए प्रदेश के सभी गांवों में मिनी लाईब्रेरी बनाई जाएंगी। इन लाईब्रेरियों में कम्पयूटर, इंटरनेट सहित सभी सुविधाएं रहेंगी। इन लाईब्रेरियों में अध्ययन करके युवा अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है। उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को नीलोखेड़ी खंड के गांव रायसन में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने सबसे पहले पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया और युवाओं से कहा कि ऐसे महान सम्राट, वीर योद्धा से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए जोकि अपनी मातृभूमि के लिए अंत तक लड़ते रहे। ऐसे वीर योद्धा के लिए यह समाज ऋणी रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को भी बधाई दी जिन्होंने ऐसे सम्राट योद्धा की प्रतिमा अनावरण किया। इस प्रतिमा से आने वाली पीढ़ी प्रेरणा लेगी।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें सड़क, गली नालियों को ही विकास का माध्यम मानती रही और इन पर सारा पैसा खर्च करती रही, परंतु वर्तमान हरियाणा सरकार ने विकास के मायने बदले हैं। हरियाणा बदल रहा है, प्रदेश का किसान, मजदूर, व्यापारी खुशहाल हो रहा है, परंतु विपक्ष सरकार के अच्छे कार्य को भी घोटाले की संज्ञा देने से बाज नहीं आ रहा है। प्रदेश की जनता को विपक्ष की चाल को भली भांति समझना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सुधार की ओर बढ़ रहा है, छोटे-छोटे सुधार से ही बड़े-बड़े बदलाव होते हैं। आज के आधुनिक युग में गांव के सरकारी स्कूल में पढऩे वाला बच्चा भी घर बैठकर मोबाईल से शिक्षा ग्रहण कर रहा है। कभी किसी ने ऐसा नहीं सोचा होगा, पंरतु कोविड-19 ने सभी को कुछ नया करने की ओर बढ़ाया है। जहां कोविड-19 के कारण नुकसान हुआ है वहीं लोगों ने इस समय में कुछ नया सीखने की भी कोशिश की है। इस अवसर पर देवेन्द्र चौहान ने उप मुख्यमंत्री व आए हुए अतिथियों का स्वागत किया, भारती राणा ने स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इंद्रजीत गौराया, हिशम सिंह, नम्बरदार राम सिंह ने उप मुख्यमंत्री को तलवार भेंट कर स्वागत किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछली गेहूं की फसल का दाना-दाना खरीदा है और आने वाली धान की फसल का भी दाना-दाना खरीदा जाएगा। ऐसी व्यवस्था सरकार द्वारा बनाई गई है। प्रदेश में किसान को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रजिस्ट्री के नाम पर धांधलियां होती रही हैं , परंतु धांधलियों पर रोक लगाने के लिए निर्णय लिया गया है कि इस व्यवस्था में बदलाव किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति सीएससी व अपने मोबाईल से ऑनलाईन रजिस्ट्री करवाने का समय ले सकता है। उन्हें तहसीलों में रजिस्ट्री करवाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, परंतु विपक्ष को इस सुधार से भी परेशानी है।
उप मुख्यमंत्री ने रायसन गांव में लाईब्रेरी बनाने के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रुपये का अनुदान दिया और ग्रामीणों द्वारा गांव में आईटीआई, बस अड्डा, पृथ्वीराज भवन, सड़क, व्यायामशालाएं बनाने की मांग पर कहा कि जो भी कार्य नियमानुसार उचित होगा उसको शीघ्र ही पूरा करवाया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने निगदू गांव की राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नव निर्मित गेट का उद्घाटन किया और ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। इस मौके पर नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने उप मुख्यमंत्री से मांग की कि निगदू गांव को ब्लॉक का दर्जा दिया जाए। सब तहसील को तहसील बनाया जाए, निगदू में लोक निर्माण विश्राम गृह बनाया जाए, निगदू के विकास के लिए 2 करोड़ रुपये दिए जाएं, नीलोखेड़ी के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाए, नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र की टूटी सड़कों को ठीक करवाया जाए। इस अवसर पर नीलोखेड़ी के बीईओ धर्मपाल ने स्कूल की उपलब्धियों गिनवाई। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने स्कूल में पौधारोपण भी किया।
उप मुख्यमंत्री ने निगदू गांव के कार्यक्रम में लोगों से कहा कि प्रदेश में सड़क बनाने में ऐसी समस्याएं आ रही हैं जो सड़क एक जिले को दूसरे जिले से जोड़ती है, दूसरे जिले वाली सड़क को सीमा समाप्त होते ही बंद कर दिया जाता है, परिणामस्वरूप अगली सड़क बिना निर्माण के रह जाती है, सरकार निर्णय कर रही है कि ऐसा न हो। सभी सड़कें प्रदेश सरकार की हैं, वह सड़क कितनी भी लंबी क्यों न हो और कितने ही जिलों को जोड़ती हों उस पूरी सड़क का निर्माण एक ही समय में करवाया जाएगा। अब सड़कें जिलों की परिधि में बंधकर नहीं रहेंगी।