नई दिल्ली – एक महिला मित्र को डूबने से बचाने की कोशिश करते हुए एक 30 वर्षीय ट्रेनी आईएएस की दक्षिणी दिल्ली के बेर सराय के विदेशी क्लब संस्थान के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है , दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आशीष दहिया 2016 बैच के ट्रेनी आईएएस थे और हरियाणा में सोनीपत के रहने वाले थे आईएफआरएस (Indian Foreign and Revenue Services) से उनके दोस्त यहाँ सोमवार की रात एक पूल साइड पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे l
चिन्मय बिस्वाल, अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) ने कहा कि मौके के मिले सबूतों से पता चलता है की उन्होंने पार्टी के दौरान शराब का सेवन किया था l “प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि महिला प्रशिक्षु पूल में फिसल गई थी जिसके बाद दाहिया समेत कई दोस्त उसे बचाने की कोशिश में पूल में उतरे। हालांकि महिला को सुरक्षित रूप से बाहर खींच लिया गया था, बाद में दोस्तों ने देखा कि आशीष लापता है, बाद में वह पूल में तैरता पाया गया, “बिस्वाल ने कहा
उन्हें पूल से बाहर निकालकर वसंत कुञ्ज के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रमयेश बासल ने बताया कि 12.50 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। “शरीर को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में ले जाया गया है। उनके परिवार को उनकी मौत के बारे में बताया गया है। और वरिष्ठ अधिकारी जाँच के लिए चश्मदीदो के बयानों के आधार पर मौके से रिकॉर्ड इकठा कर रहे है l