डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम में एक कर्मचारी ने रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

0
180

झज्जर – झज्जर के चिकारा चौक पर एक बुक डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम में एक कर्मचारी ने मंगलवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सुबह शटर खोला तो युवक का शव फंदे से लटका मिला। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है।  पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक युवक छारा गांव का रहने वाला  जगत (38) था । वह बुक डिस्ट्रीब्यूटर के पास काम करता था। मंगलवार की रात को उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
मामले में सिटी थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसएचओ का कहना है कि अभी मामले की जांच कर रहे हैं। शिकायत के बाद कार्रवाई की जाएगी।