झज्जर – अपहरण निकला ड्रामा 

0
135

झज्जर -झज्जर पुलिस द्वारा झज्जर निवासी एक युवती के अपहरण की सूचना पर अविलंब कार्यवाही करते हुए अपहृत युवती की सकुशल बरामदगी सहित दो युवको को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। झज्जर पुलिस की अनेक टीमों द्वारा सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए अपहृत युवती की सकुशल बरामदगी करके पूरे घटनाक्रम का केवल तीन घंटे के अंदर-2 पटाक्षेप कर दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी झज्जर श्री शमशेर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह झज्जर शहर के एरिया से एक युवती के अपहरण के संबंध में मिली सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले पर तुरंत  संज्ञान लेते हुए डीआईजी द्वारा मामले के दोषियों को शीघ्रता से पकड़ने तथा अपहृत युवती की सकुशल बरामदगी करने के कड़े दिशा निर्देश किए गए।
साइबर सैल झज्जर की मदद से अपहरण की उपरोक्त वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को सीआईए झज्जर की टीम द्वारा किला जफरगढ़  जुलाना जिला जींद के एरिया से चालक सहित काबू किया गया। टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए चालक से पूछताछ में झज्जर से अपहृत लड़की को सकुशल किला जफरगढ़ के एरिया से बरामद किया गया। अपहृत लड़की की सकुशल बरामदगी के साथ एक युवक मनजीत निवासी गांव बिरधाना जिला झज्जर व स्विफ्ट गाड़ी चालक रोहित निवासी किला जफरगढ़ को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करने पर प्राथमिक पूछताछ में मामला प्रेम विवाह का पाया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल के दौरान प्रकाश में आया कि लड़की व युवक मनजीत ने झज्जर से जाकर शुक्रवार को ही आर्य समाज मंदिर रोहतक में शादी कर ली। शादी के संबंध में युवक व युवती ने एक प्रमाण पत्र भी पुलिस के समक्ष पेश किया है। शादी के उपरांत दोनों उसी स्विफ्ट गाड़ी से किलाजफरगढ़ जिला जींद चले गए। डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि डीआईजी  अशोक कुमार के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में  स्थानीय पुलिस को अपहरण की उपरोक्त वारदात को मात्र तीन ही घंटों में सुलझाने में कामयाबी हासिल की गई। बरामद की गई उपरोक्त अपहृत लड़की के शीघ्र ही अदालत झज्जर के समक्ष बयान अंकित किए जाएंगे तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।