रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल -किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कृषि कानून के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर आज लालकुआँ में भी भाकपा माले, किसान महासभा, पछांस, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से भारत बंद को सफल बनाने को लेकर नगर में केन्द्र सरकार के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन करते मार्च निकाला जुलूस बिन्दुखत्ता से लालकुआँ के मुख्य मार्गो पर होता हुआ स्टेशन तिराहे पर संपन्न हुआ इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नुक्कड़ सभा करते हुए मोदी सरकार के तीनो कृषि कानून को वापस लिये जाने की माँग की ।
इस दौरान भाकपा माले के जिला सचिव कैलाश पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार ने जो तीनों कृषि कानून बनाए है भाकपा माले और उसके सहयोगी संगठन इसका कड़ा विरोध करते है केन्द्र सरकार ने काले कानून को लागू करके खेती किसानी करने वाले कृषि मजदूरों को भारी नुकसान होगा साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी फसलों की सरकारी खरीद की गारंटी भी मोदी सरकार नही दे रही है मोदी सरकार किसानों के साथ अन्याय करते हुए पूंजीपतियों की गुलाम बनती जा रही है उन्होने केन्द्र सरकार से किसानो का शोषण करना बन्द कर तीनो कृषि कानून वापस लिये जाने की माँग की ।