नैनीताल – नैनीताल के हाई कोर्ट बार सभागार में होली मिलन का आयोजन

0
56

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – पूरे देश मे जहां होली की त्यौहार सादगी और सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है तो वही नैनीताल के हाई कोर्ट बार सभागार  में आज होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हाईकोर्ट बार सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान, न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति एनएस धनिक, न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी का  निवर्तमान  अध्यक्ष पूरन  बिष्ठ निवर्तमान व सचिव जयवर्धन कांडपाल द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया।इस मौके पर  मुख्य निवार्चन अधिकारी रविन्द्र बिष्ठ, वरिष्ठ अधिवक्ता एमएस पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी, प्रभाकर जोशी, विकास बहुगुणा नरेंद्र बाली, राजीव बिष्ठ , संजय भट्ट, रमन साह, आलोक मेहरा, राजेश जोशी, सन्दीप तिवारी, चन्द्र शेखर जोशी, दुष्यंत मैनाली सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।  अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को तिलक व रंग लगा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए देशवासियों के लिए सुख सौहार्द की प्रार्थना की। होली मिलन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा होली खेलन का बहुत सुंदर प्रोग्राम पेस किया।आयो श्याम– मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग- रंग डारूँगी डारूँगी के साथ ही– उड़ उड़ गयो लाल गुलाल — लालनी ऐसो रंग उड़ायो – आज कान्हा जी जिद न करो होली गीतों पर अधिवक्ता झूम उठे।