करनाल – शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दोपहिया व भारी वाहनों की एंट्री कल से बंद

0
257

करनाल – स्मार्ट सिटी के तहत करनाल शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दोपहिया व भारी वाहनों की एक अप्रैल से एंट्री पर रोक लगाई जाएगी। अब बाजार में आने के लिए दुकानदारों, व्यापारियों व ग्राहकों को अपने वाहनों को पार्किंग में रखना होगा। इसके लिए पहले चरण में पुरानी सब्जी मंडी व पुराने नगर निगम कार्यालय के स्थल पर पार्किंग स्थापित की है और इनका ठेका भी दे दिया गया है।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बुधवार को स्मार्ट सिटी की टीम के साथ करनाल शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सिविल अस्पताल चौंक से पुरानी सब्जी मंडी, कुंजपुरा रोड, घंटा घर चौक, कर्ण गेट पर पैदल चलकर व्यवस्था को जाना, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था भी दुरूस्त रहे और शहर की आवाजाही में आम जनता को दिक्कत भी न हो। इसके मद्देनजर पार्किंग से बाजार तक ग्राहकों व दुकानदारों को निशुल्क ई रिक्शा की सुविधा दी गई है। सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक गुड़ मंडी, दुपट्टा मार्किट, कुंजपुरा रोड, जरनैली कोठी, दयालपुरा गेट, सर्राफा बाजार के क्षेत्र में बैरिकेडिंग की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे सुबह 10 बजे से पहले-पहले अपनी दुकानों पर सामान पहुंचा दें। इसके बाद भारी वाहनों की इस क्षेत्र में एंट्री बंद है। पार्किंग साईट पर पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाएगी तथा सीसीटीवी कैमरे और लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि ठेकेदार किसी प्रकार की मनमानी न कर सके।

उपायुक्त ने कहा कि नो ट्रैफिक जोन, लोगों की सुविधा के लिए किया गया है। इससे व्यापारियों व दुकानदारों को भीड़ से निजात मिलेगी, ग्राहकों की आवाजाही बढ़ेगी, सुरक्षा की दृष्टि से ग्राहकों के साथ खुले में कोई चैन स्नैकिंग जैसी घटना नहीं कर सकेगा, व्यापारियों की बिक्री बढ़ सकेगी।

उपायुक्त ने बताया कि पार्किंग जोन बनाने से सड़कें खुली होंगी, मार्किट में दुकानों के सामने अवैध कब्जे भी हटाए जाएंगे, जब सड़कें खुली होंगी दुकानों के सामने सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सारी मार्किट रात को सुंदर दिखाई देगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मार्किट में पीने के पानी व्यवस्था, शौचालय तथा स्लो म्यूजिक लगाने का भी प्रावधान है।  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नो जोन पार्किंग को बनाने का कार्य व्यापारी व दुकानदारों की रजामंदी से किया जा रहा है इस बारे उनसे पूछा गया है। जो भी व्यापारियों से सुझाव दिए उनके अनुसार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्किट के दोनों ओर पार्किंग बनाई गई है उनमें 8 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है और रात को दो चौकीदार ड्यूटी पर रहेंगे।