नैनीताल- कृत्रिम झील बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा – शहरी विकास मंत्री

0
132

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल -शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के नैनीताल पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य अतिथि गृह में उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। राज्य अतिथि गृह सभागार भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के पश्चात बंशीधर भगत सूखाताल पहुचे जहां उन्होंने 27 करोड़ की लागत से बनने वाली कृत्रिम झील का भूमि पूजन किया। शहरी विकास मंत्री ने कहा सूखाताल में कृत्रिम झील अपने आप में झील अनोखी होगी। झील के आसपास पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी। झील बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं  शहरी विकास मंत्री ने आय बढ़ाने के सवाल पर बोलते हुए कहा अभी तो वे पैदा ही हुए है पहली बार शहरी विकास बने है थोड़ा वक्त समझने में लगेगा उसके बाद विस्फोट होगा। उन्होंने कहा मंत्री बनते ही प्राधिकरण हटा दिया जब मंत्री से सवाल किया गया कि प्राधिकरण आपकी ही सरकार द्वारा लागू किया गया उनका कहना था कि इसका दुरुपयोग किया जा रहा था तभी उन्हें इसे हटाना पड़ा।