नैनीताल- कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में बच्चों ने जाना पक्षियों का संसार

0
104

रिपोर्ट – कांता पाल /नैनीताल- रचनात्मक शिक्षक उत्तराखंड की पहल पर नानकमत्ता पब्लिक स्कूल,नानकमत्ता ,उधम सिंह नगर के 140 बच्चों व अन्य जन ने आज ढेला रेंज में जंगल वॉक करते हुए वरिष्ठ नेचर गाइड राजेश भट्ट व उनकी टीम के 5 अन्य नेचर गाइड्स के दिशा निर्देशन में कार्बेट क्षेत्र में पाई जाने वाले पक्षियों के साथ साथ कार्बेट पार्क में पाए जाने वाले जन्तुओं व पादपों के बारे में विस्तार से जाना। बच्चों ने बटरफ्लाई गार्डन में तितलियों के संसार को भी जाना। पी एन जी महाविद्यालय रामनगर के चीफ प्रॉक्टर डॉ गिरीश पन्त जी ने बच्चों का मुंह मीठा करवाया।ढेला की सांस्कृतिक टीम उज्यावक दगडी से विविधता लिए हुए गीत सुने।वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में राष्ट्रीय पहचान बना चुके दीप रजवार की आर्ट गैलरी को भी देखा वरिष्ठ चित्रकार सुरेश लाल से भी मिले।