बठिंडा – तलवंडी साबो आसपास के इलाकों में नशा सप्लाई करने वाले युवक का गांववालों ने वीरवार को हाथ-पैर काटकर कत्ल कर दिया। इससे पहले युवक को दौड़ाकर बुरी तरह पीटा था। पंजाब में इस तरह का पहला मामला सामने आया है जब नशा सप्लायर काे सरेआम मौत दी गई हो। इलाके में युवक के चिट्टा बेचने से भागीवांदर गांव के लोग इतने गुस्से में थे कि वारदात के बाद भी वहीं रहे। एक घंटे बहस के बाद पुलिस युवक को अस्पताल ले जा पाई।
इसके बाद गांव के लोगो की भीड़ अस्पताल पहुंच गई, जहां उन्होंने एंबुलेंस को रोके रखा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस युवक को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां युवक ने देर शाम दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक के बयानों के आधार पर भागीवांदर की सरपंच का बेटा राजू सिंह, गुरसेवक बड्डा सिंह समेत कई लोगों पर कत्ल का केस दर्ज कर लिया है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक पर नशा तस्करी के 5 केस दर्ज हैं और जेल भी जा चुका था। गांववालों ने घटना का वीडियो भी बनाया है।गांव वालों के मुताबिक नशा बेचने वालों ने कितनो के घर खत्म कर दिए है , विनोद पर थाना तलवंडी साबो समेत कई थानों में एनडीपीएस एक्ट के दो केस, एक्साइज एक्ट के तहत एक केस मारपीट के दो केस दर्ज हैं। एक मामले में विनोद को जेल भी हुई थी। फिलहाल, जमानत लेकर विनोद बाहर आया हुआ था। इसके बाद वह फिर से चिट्टा बेचने में लग गया था। पुलिस के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में आरोपी विनोद कुमार से भारी मात्रा में नशीला पाउडर बरामद हुआ था। कई बार लड़कियों को भी छेड़ने की शिकायत आई थी।