रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – पुलिस टीम ने हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में चोरी के मामले में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा टीम गठित कर 02 वाहन चोर को मोटरसाइकिल UK04 F 0883 प्लसर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरीश चन्द्र मनवाल पुत्र सतीश चन्द्र सनवाल निवासी तल्ला बयूरा खाम थाना काठगोदाम ने थाना काठगोदाम में तहरीर दी कि 01 जुलाई को हमारे आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल प्लसर काले रंग की पल्सर गायब थी, सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी बाइक को घर से चोरी करते हुए दिखाई दिया।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने चोरी की घटना का तत्काल संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज की l गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का तत्काल खुलासे व मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु के आसपास के लोगों से पूछताछ एवं ढूढ़-खोज करने पर टोल टैक्स के पास से रेलवे पटरी के पास जाकर देखा तो 02 लड़के पटरी के किनारे एक मोटरसाइकिल को ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस को देखकर मान सिंह मोर्या उम्र- 24 वर्ष पुत्र सेवा राम मौर्या निवासी बिजोरिया स्टेशन रोड नबाबगंज बरेली। आदित अली उम्र- 19 वर्ष पुत्र आरिफ अली निवासी चौकी हासन खान गली बैलदरान थाना नागफनी मुरादाबाद सकपकाकर भागने की कोशिश करने लगे शक होने पर उन दोनों लड़कों को इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने पटरी के किनारे झाड़ियों के पास चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।