नैनीताल-बरसाती नाले में फंसी टैक्सी एवं सवारियों को पुलिस ने रेस्क्यू किया 

0
78

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- उत्तराखंड में बीते 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नैनीताल के बेतालघाट धनियाकोट खैरना मार्ग के मध्य खैराली गधेरे मे आने वाले बरसाती पानी के तेज बहाव में एक टैक्सी फंस गई। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के नेतृत्व उ.नि. हरि राम, कानि. दीपक सामंत व चालक जगदीश पपोला ने मौके पर पहुंच कर वाहन में बैठी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला l  इसके बाद पानी के तेज बहाव में फंसी टैक्सी को भी थाने के सरकारी वाहन से खींचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।