नैनीताल-हिमालय में बढ़ते खतरे को लेकर कुमाऊँ विश्वविद्यालय में सेमिनार आयोजित

0
50

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- हिमालय को कैसे बचाया जाए इस पर कुमाऊं विश्वविद्यालय में चिंतन किया गया है। हिमालय दिवस के मौके पर सेव सिंकिंग हिमालय मूवमेंट विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन पद्मश्री यशोधर मठपाल ने किया है..इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय के तमाम वैज्ञानिकों के साथ देश भर से आये विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी है..हर्मिटेज भवन में आयोजित इस सेमिनार के दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि हिमालय न सिर्फ डूब रहा है बल्कि यहां की संस्कृति और पर्यावरण भी खतरे में है। वक्ताओं ने कहा कि भौतिक सरण से हिमालय को नुकसान झेलना पड़ा है तो जमीन के भीतर भी हलचल बढी है..जिससे पिछले कुछ सालों में आपदा लैंड़स्लाइड़ हिमालय जोन में बढी हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि कैरिंग कैपेसिटी को तय करना होगा और सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी हिमालय को बचाया जा सकता है।