करनाल – करनाल में खनन कारोबारी और बीजेपी के नेता मनोज वधवा के घर आज सुबह ही ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंच गई l ईडी की टीमें आज हरियाणा में कई दलों के नेताओं के घर और ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंच गई l अवैध खनन मामले में ईडी की टीम ने दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। ईडी की टीम सोनीपत कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और यमुनानगर के इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर समेत करीब 20 जगहों पर छापेमारी कर रही है। वहीं, करनाल में बीजेपी नेता मनोज वधवा के सेक्टर- 13 स्थित घर पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है।
जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6:00 बजे छापेमारी करने पहुंचे। घर में पहुंचते ही गेट अंदर से बंद कर दिया गया और किसी के भी अंदर और बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गई। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने कुछ दस्तावेजों की जांच की, साथ ही परिवार वालों से पूछताछ की है। मनोज वधवा एक माइनिंग कारोबारी भी हैं और यमुनानगर में माइनिंग का काम करते हैं। हालांकि रेड करने वाले अधिकारियों की तरफ से कोई भी जानकारी अभी नहीं दी जा रही है। ईडी की टीम ने इस दौरान किसी को भी घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी मौजूद रहे। हरियाणा में ईडी की दस्तक के बाद हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।