Karnal -नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार

0
117

करनाल – पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है l पुलिस की टीम ने दो लड़कों को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब बीस लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाली महिला आरोपी सोनिया पत्नी दिनेश वासी बाबा रामनाथ कॉलोनी, मतलौडा पानीपत को करनाल से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता मुनीम कुमार वासी उचाना ने शिकायत दी थी कि आरोपी सलेलता पत्नी  जयभगवान, सोनिया पत्नी दिनेश, दिनेश, रामनिवास, जितेंद्र और सरला देवी आदि सभी आरोपियों ने मिलकर मेरे पुत्र अभिनेष को रेलवे में आरपीएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर और भतीजे प्रधुमन को ग्रुप डी में लगवाने के नाम पर कुल उन्नीस लाख अस्सी हजार रूपए की ठगी की है। इस संबंध में शिकायतकर्ता की बात साल 2021 में सलेलता पत्नी जय भगवान और उसकी लड़की सोनिया से हुई थी। उसने बताया सोनिया के पति दिनेश जोकि खुद दिल्ली पुलिस में है वह बच्चों को सरकारी नौकरी लगवाते है। जोकि सभी आरोपी रिश्तेदार है और इनसे शिकायतकर्ता ने अपने बेटे अभिनेष को रेलवे में आरपीएफ में लगवाने और भतीजे प्रधुमन को ग्रुप डी में लगवाने के कुल उन्नीस लाख अस्सी हजार रुपए हड़प लिए है। जिसमें शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में आईपीसी की धारा 120बी, 406, 420 के तहत मुकदमा नंबर 938 दर्ज किया गया था।
आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर रकम की बरामदगी की जाएगी।