नैनीताल-शॉर्ट सर्किट से घर मे लगी आग पर पड़ोसियों ने समय रहते पाया काबू

0
147

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- नैनीताल की माल रोड में शालीमार होटल के पीछे श्री होम के पास स्थित एक आवासीय भवन में आज दोपहर आग लग गई। आग लगते ही पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड और मकान मालिक को आग लगने की सूचना दी। सड़क से दूरी होने के कारण दमकल के वाहन घटनास्थल तक नहीं पहुंच सके। आग लगते देख वहां मौजूद लोगों ने घर की छत पर रखी पानी की टँकी से आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ा हादसा होते टल गया। आग लगने से घर मे रखे फर्नीचर को काफी नुकसान हुआ है।
अमित जोशी का कहना है उनकी पत्नी हरिप्रिया जोशी मल्लीताल स्थित केंद्रीय ऑफिस में सेवारत हैं। वे सुबह घर बन्द कर ऑफिस चली गई हुई थी घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।