नैनीताल-व्यापार मंडल कार्यकारिणी की पर्यटन और व्यापार में आने वाली समस्याओं के विषय पर बैठक हुई

0
106

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की कार्यकारिणी बैठक गोलघर नैनीताल में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यतः बीते 30,31 दिसंबर 2023 और 1 जनवरी 2024 के हुए सभी वर्ग के व्यापारियों के बेहद ख़राब व्यावसायिक हालात हो जाने के कारणों की चर्चा हुई। आगे व्यापारियों को ऐसी अकल्पनीय नुकसान ना झेलना पड़े उस संबंध में व्यापार मंडल द्वारा क्या कदम उठाये जाये उस पर मंथन किया गया। बीते दिन प्रशासन के व्यापारियों की चालानी कार्यवाही पर भी चर्चा हुई। बैठक में मुख्यतः तय हुआ की पुलिस और प्रशासन द्वारा क्रिसमस और नव वर्ष के दौरान जारी नाना प्रकार के यहाँ आने वाले एडवाइजरी वीडियो जो की स्वागत से ज़्यादा पर्यटक के मन में नैनीताल आने से पहले दुविधा और डर का भाव उत्पन्न करते हैं तथा इस दौरान 2-3 बार ट्रैफिक प्लान जारी करना साथ ही बे वजह पर्यटकों को पार्किंग उपलब्धता साथ ही होटलों के कमरे ख़ाली होने के बाद भी नैनीताल आगमन पर इधर उधर रोकना और अनावश्यक कहीं से कहीं घूमना और नैनीताल आने वाले पर्यटक को कहीं और ही भेज देना मुख्य कारण रहा है।
बीते कुछ वर्षों से इस प्रकार होने से पर्यटक यहां आने से कतराने लगे है नतीजन ये हालात बने की इस वर्ष पर्यटक ने नैनीताल से पूरी तरह मुंह मोड़ लिया है। नैनीताल की पर्यटन छवि में सुधार की बजाए गिरावट हो रही है और हमारे प्रशासन और पुलिस द्वारा वही प्रणाली जो कुछ समय से की जा रही है वैसे ही दोबारा हर वर्ष लागू करी जा रही है जबकि हर वर्ष यह विफलता बढ़ती जा रही है नैनीताल की अर्थव्यवस्था और व्यापारियों के हालात सुधार होने की जगह नीचे जा रहे हैं। ऐसे मैं व्यापार मंडल सभी संबंधित प्रशासनिक और शासकीय और उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर यह बात उनके सामने रखेगा और साथ ही इस संबंध में अपने विस्तृत सुझाव भी बताएगा। आगे नैनीताल के सभी व्यापारिक संगठनों को अपने अपने संगठनों में रहते हुए भी ऐसे समय में एक मंच पर आ कर एक सांझा बयान देने का प्रयास माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा किया गया है जिस पर तल्लीताल व्यापार मंडल से हामी और होटल एसोसिएशन से सकारात्मक जवाब मिला है हालांकि मल्लीताल व्यापार मंडल से कोई भी जवाब नहीं आया है। बैठक में तय हुआ हमारा यह प्रयास जारी रहेगा। बैठक में यह भी कहा गया की माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल पंजीकृत व्यापारी द्वारा किसी भी प्रकार के दुकानों के आगे अतिक्रमण का समर्थन नहीं करता है। हम सभी व्यापारी भाइयों से आग्रह करेंगे वे इस बात का ध्यान रखें। साथ ही हमारा प्रशासन और सभी अधिकारियों से विनम्र आग्रह है की किसी भी ऐसे पंजीकृत व्यापारी का चालन जिस प्रकार तुरंत ऑन द स्पॉट होता है ऐसे ही नैनीताल के सभी बाजारों और मॉल रोड इत्यादि जगहों में अनाधिकृत और बिना अनुमति प्राप्त फड़ जहां भी लगाये जा रहें हैं उनको हटाने का और चलानी कार्यवाही प्रशासन और पालिका द्वारा हाथ के हाथ ऑन द स्पॉट करी जाए। नैनीताल के ऐसे फड़ कारोबारी को जो नैनीताल मूल का है इसकी जांच कर वेंडिंग जोन में व्यवसाय की सुविधा देने का प्रयास प्रशासन और नगर पालिका करे जिससे की इनको जीविका चलाने में मदद मिले लेकिन बाजारों में कार्यवाही में एक समानता रहना यह सुनिश्चित हो चाहे वो पंजीकृत व्यापारी है या कोई भी अनाधिकृत रूप से व्यवसाय कर रहा हो।
इस प्रकार से फैले अनधिकृत व्यवसाय से ना ही एक पंजीकृत व्यापारी अपने व्यवसाय में नुकसान झेलता है बल्कि सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान होता है और जो केवल एक पंजीकृत व्यापारी ही दे सकता है। पंजीकृत व्यापारियों के व्यवसाय बढ़ने से ज़्यादा राजस्व प्राप्ति होगी और इससे प्रदेश और देश की प्रगति में भी सरकार को मदद मिलती है। बैठक मैं अध्यक्ष पुनीत टंडन उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल सचिव शिव शंकर मजूमदार कोषाध्यक्ष अमनप्रीत के साथ  कोर कमेटी सदस्य विकास जायसवाल, सुमित खन्ना, हरीश जोशी, विश्वदीप टंडन, शामिल रहे।