करनाल- करनाल विधानसभा में मतदान कम

0
134

करनाल – करनाल जिले की 5 विधानसभा के वोट पोल का आंकड़ा आ गया है जिसमें करनाल विधानसभा का पोल 46 प्रतिशत है l सबसे ज्यादा 68.20 प्रतिशत घरौंडा उसके बाद इंद्री में 67.50 प्रतिशत ,असंध विधानसभा में 63.50 प्रतिशत और नीलोखेड़ी में 59 प्रतिशत शाम 5 बजे तक वोट पोल हो चुका है बाकि 6 बजे तक कितना पोल होगा उसका फ़ाइनल रिज़ल्ट आना बाकि है l

करनाल जो दस साल तक सीएम सिटी रही है , में सबसे कम वोट पोल होना ऐसा क्या संकेत दे रहा है क़ि यहाँ सबसे कम वोट पोल हुआ है और वोटरों में उत्साह का अभाव भी देखा गया है जबकि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सुबह सबसे पहले वोट डालकर वोटरों से सबसे पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील भी की थी फिर भी करनाल में ज्यादा लोग वोट देने आगे नहीं आये l  यहाँ मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है बाकि उम्मीदवार तो इन दोनों उम्मीदवारों के वोट ही काट रहे हैं l करनाल का चुनाव बेहद रोचक मोड़ पर पहुँचता दिखाई दे रहा है l