सांप के डसने से विधवा महिला की मौत चार नाबालिग बच्चे हुए अनाथ

0
300

नन्दलाल/ शाहजहांपुर – बरसात के मौसम में सापों  का बिल से निकलना शुरू हो जाता है ।बरसात के पानी
से बचने के लिए सांप घरो में घुस जाते है ।जिसके चलते बरसात में साप के
डसने से कई लोगो की जान चली जाती है ।ताज़ा मामला जलालाबाद के ग्राम
उमरिया में एक महिला को सांप ने काट लिया जिससे महिला की मौके पर ही
मृत्यु हो गई।महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है । महिला के चार
बच्चे हुए अनाथ हो गए ।इन बच्चों की माँ मजदूरी करके घर चलाती थी ।माँ को
मरी अबस्था में देख बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है ।अब महिला के इन
बच्चों का कोई सहारा नहीं बचा है । बच्चों के लिए जो कोई भाई कुछ सहायता
कर सकता हो तो उसकी अत्यंत कृपा होगी क्योंकि बच्चों का और कोई सहारा
नहीं है सभी बच्चे 10 से 5 साल की उम्र के है ।परिवार में कोई महिला के
बच्चों को देखने वाला नहीं है सभी से यह विनती है इन बच्चों का सहारा बने
और इन बच्चों को रोटी मिल सके सभी से हमारी विनती है इन बच्चों का कुछ ना
कुछ सहयोग हम सभी लोग मिलकर करें तो अत्यंत कृपया होगी। बच्चों को पता
निकट उमरिया मंदिर बच्चों के पास इनके शाहजहांपुर जलालाबाद रोड पर है कल
इस महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा जिस किसी भाई को इस महिला का और इन
बच्चों का सहयोग करना हो तो करने के लिए आ जाए उसके अत्यंत कृपा होगी इन
बच्चों की सहायता करने के लिए मोबाइल नंबर मैं अपना डाल रहा हूं इससे
आपको पूरा पता इन बच्चों का मिल जाएगा मेरा नाम नन्द लाल सिंह पत्रकार
शाहजहाँपुर मेरा मोबाइल नंबर 09411975896 है।