मासूम की बेरहमी से हत्या

0
169

नन्दलाल /शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में एक 13 साल के बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चे की गला दबाकर बेरहमी से हत्या करके उसकी लाश को पेड़ से बांधा गया था। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिल्हाल पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके तफतीश शुरू कर दी है। घटना थाना सिंधौली क्षेत्र के शेखपुर गांव की है। यहां रहने वाले ननकु का 13 साल का बेटा सुधीर कल शाम को अचानक लापता हो गया था। परिजनो ने रातभर उसकी खोज की लेकिन बच्चा नही मिला। इसके बाद सुबह को बच्चे की लाश एक पेड़ से बंधी मिली। बच्चे के गले में दुपटटा कसा हुआ था। किसी ने बड़ी ही बेरहमी से उसकी गला घोंटकर हत्या की थी। राम बहोरे , परिजन का आरोप है कि गांव के ही दो लोगो से जमीनी विवाद के चलते उसकी दुश्मनी चल रही थी। इसी दुश्मनी के चलते ही उसके बेटे की हत्या की गई है। सूचना के बाद पहंुची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुभाष चन्द्र शाक्य, एएसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पुलिस गांव के ही कुलदीप और महिपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।