जयपुर – शोरूम में कपड़े खरीदने आईं महिलाओं ने बड़े ही सफाई से एक लाख 35 हजार रुपए के कपड़े चुरा लिए। इन महिलाओं को चोरी करते वक्त यह आभास तक नहीं था कि उनकी यह चालाकी सीसीटीवी में कैद हो रही है। अब पुलिस फुटेज के आधार पर इनकी तलाश में जुटी है। वैशालीनगर इलाके में प्रिंस रोड भान नगर स्थित एक कपड़े के शोरूम में पांच महिलाएं आईं। ये महिलाएं शोरूम में घूम-घूम कर कपड़े देखती रहीं और शोरूम के कर्मचारियों को इनकी किसी भी गतिविधि का पता नहीं चला l
जब शाम को काउंटिंग के समय कपड़े कम मिले तो शोरूम मालकिन मधु शर्मा ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। फुटेज में चोरी होने की घटना सामने आने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और सीसीटीवी देखे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
फुटेज के आधार पर ये मंगलवार को 4:25 बजे पांच महिलाएं कपड़े खरीदने के बहाने प्रिंस रोड स्थित बंजारा बुटिक पर आईं। इनमें से कुछ महिलाओं ने सेल्समैन को बातों में उलझाकर रखा। इसका फायदा उठा अन्य महिलाओं ने काउंटर से लेडीज सूट-कुर्ते चुरा लिए। ये अपने कपड़ों में चोरी के कपड़े छुपाकर ले गईं। मधु शर्मा ने पुलिस को बताया कि ये महिलाएं एक लाख 35 हजार रुपए के कपड़े चुरा ले गईं।