मुस्लिमो की एक अच्छी पहल दरगाह के मुख्य द्वार के बाहर गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करने की अपील

0
152

किशोर सिंह/ अजमेर  –  गौ रक्षक के नाम पर देश में उन्माद फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और उन्हें फांसी की सजा देने की मांग करते हुए शनिवार को राष्ट्रीय मुस्लिम परिषद के सदस्यों ने ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर निजाम गेट पर मौन प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी का इजहार किया। दरगाह के बाहर एकत्र हुए परिषद के सदस्यों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां ली हुई थी जिन पर गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की भी मांग शामिल थी । दरगाह के बाहर मौन प्रदर्शन करने वाले मुस्लिम परिषद के सदस्यों का कहना था कि इस देश में बहुत बड़ा तबका हिंदू धर्म का है जो गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग कर रहे हैं। मुस्लिम परिषद ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि इसे राष्ट्रीय पशु की बजाय राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाना चाहिए। क्योंकि गाय को गौ माता कहा जाता है मुस्लिम परिषद के संस्थापक यूनुस चौबदार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस देश में वर्तमान हालात भीड़तंत्र के गुलाम जैसे हो गए हैं देश में तालिबान जैसे हालात पैदा हो गए हैं जिन पर लगाम करना बेहद जरूरी है । मुस्लिम परिषद के अनेक सदस्यों और पदाधिकारियों ने इस मौके पर ख्वाजा साहब की दरगाह मखमली चादर और फूल पेश किए ।इस मौके पर बड़ी संख्या में राजस्थान मुस्लिम परिषद के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।