किशोर सिंह/ अजमेर – 70वें स्वंतत्रता दिवस के मौके विधुत कर्मचारियों द्वारा अनूठा प्रदर्शन किया गया l 11 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का आरोप देश आजाद तो हो गया लेकिन मजदूर वर्ग के लोग आज भी गुलामी की जिंदगी जी रहे है ! जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया की जिस तरह टाटा कंपनी में हाथो में सत्ता आने के बाद में कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है ! यह एक गुलामी की जिंदगी से कम नहीं है पहले अंग्रेजो द्वारा मजूदर वर्ग को गुलामी की जिंदगी जीनी पड़ती थी उसी तरह अधिकारियों की गुलामी हम जैसे कर्मचारी जी रहे है ! प्रदशन के दौरान सभी के हाथो में झंडे नजर आये और सन्देश दिया की देश तो आजाद हो चुका हम कब आज़ाद होंगे और कब गुलामी की बेड़ियों से बाहर आयंगे l