कोलकाता – कोलकाता में बुधवार को एक प्राइवेट एयरलाइंस में काम करने वाली 20 साल की एयर होस्टेस का शव उसके फ्लैट के सामने सड़क पर मिला I पुलिस ने बताया कि मूल रूप से शिलांग की खोंगसित कलारा बांशा राय का शव केश्तोपुर में स्थित उसके फ्लैट के सामने एक सड़क पर खून से लथपथ मिला I आशंका है कि युवती बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की खिड़की से गिर गई थी। शव मिलने के बाद कोलकाता पुलिस की एक फोरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया I
सुबह उसका शव सड़क पर खून से लथपथ मिला। शिलांग की रहने वाली क्लारा खोंगशित इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस थीं और पुलिस ने क्लारा का शव बुधवार सुबह उनके अपार्टमेंट के सामने से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि घटना की रात क्लारा के प्लैट में उनके एक दोस्त की बर्थडे पार्टी थी। मंगलवार रात क्लारा के फ्लैट में उनके अलावा दो अन्य दोस्त भी मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है कि यह कोई हादसा है या आत्महत्या। मंगलवार रात बर्थडे पार्टी में मौजूद क्लारा के दो दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।